कुल पेज दृश्य

19 सितंबर 2008

सोने ने लगाई 1205 रुपये की छलांग

नई दिल्ली September 18, 2008
पूरी दुनिया में शेयर बाजार के ध्वस्त होने और कई अमेरिकी बैंकों के दिवालिया होने के बाद सुरक्षित निवेश के लिए निवेशकों का सोने पर टूट पड़ने से इसकी कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई।सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर भाव ने 13,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा पार कर ली। सोना 1,205 रुपये की तेजी के साथ गुरुवार को 13,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।स्टैंडर्ड सोना और आभूषण दोनों आज के कारोबार की शुरुआत में 1,000 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 12,915 रुपये और 12,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले। कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही इनमें मजबूती आती गई और समाप्ति तक ये दोनों 1,205 रुपये की मजबूती के साथ क्रमश: 13,120 रुपये और 12,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। एशियाई बाजार में आज भी बुधवार की तरह सोने में तेजी रही और कारोबार की समाप्ति पर सोना 875-876 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। कल वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में करीब 8.4 फीसदी का उछाल हुआ था। चांदी भी सोने के नक्शे-कदम पर दिखा और 1,650 रुपये की तेजी के साथ इसका सौदा 19,800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। शेयर बाजार के ध्वस्त होने और बैंकों के दिवालिया होने से भुगतान संकट का खतरा गहरा गया है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: