कुल पेज दृश्य

18 सितंबर 2008

खुले बाजार में बिक्री के लिए 9.09 लाख टन गेहूं होगा

खुले बाजार में गेहूं की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को 9.09 लाख टन गेहूं की बिक्री करने की घोषणा कर दी। यह बिक्री खुले बाजार की बिक्री योजना (ओएमएसएस) के जरिये की जाएगी। जिसके लिए देश के विभिन्न राज्यों के लिए गेहूं की मात्रा और कीमत तय की गई है। यह कीमत 1021 रुपये से 1358 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रखी गई है।इस गेहूं के बाजार में आने से गेहूं के मौजूदा भावों में गिरावट आ सकती है। हालांकि पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश की मंडियों में पहले ही भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे चल रहे हैं इसलिए इन राज्यों में भाव रुके रह सकते हैं। खाद्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त गेहूं की बिक्री सितंबर व अक्टूबर महीने में की जानी है। विभिन्न राज्यों के लिए अलग-अलग भाव व कोटा निर्धारित किया है। राज्य सरकारें अपनी एजेंसियों के माध्यम से इस गेहूं की बिक्री कर सकेंगी। ये गेहूं थोक उपभोक्ता, फ्लोर मिलों व बड़े प्रोसेसर नहीं ले सकेंगे।लॉरेंस रोड स्थित गेहूं के एक प्रमुख व्यापारी कमलेश जैन के मुताबिक दिल्ली में इस समय गेहूं के भाव 1060-1065 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि दिल्ली में बिक्री के लिए सरकार ने गेहूं के भाव 1027 रुपये प्रति क्विंटल तय किये हैं अत: दिल्ली में इन भावों में उठाव हो जाएगा। दिल्ली के अलावा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार के अलावा दक्षिण भारत के राज्यों में गेहूं के भाव सरकार द्वारा तय किये गये भावों से काफी ऊंचे हैं इसलिए इन राज्यों में भी इस गेहूं उठाव हो जाएगा। मथुरा के गेहूं व्यापारी राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब की मंडियों में गेहूं के भाव 950 से 980 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए भाव 1055 रुपये प्रति क्विंटल, हरियाणा व पंजाब के लिए 1021 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इन राज्यों में उपभोक्ता को सरकारी भाव के मुकाबले काफी कम कीमत पर गेहूं मिल रहा है इसलिए इन राज्यों में उक्त गेहूं के उठाव की संभावना नहीं है। खुले बाजार में बिक्री के लिए चंडीगढ़, हरियाणा व पंजाब में यह गेहूं 1021 जारी किया जाएगा। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: