कुल पेज दृश्य

28 सितंबर 2008

खाद्यान कीमतों में वृद्धि से विकासशील देशों का संबंध नहीं: चिदंबरम

न्यूयॉर्क : भारत ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है कि विकासशील देशों में खाद्यान्न की खपत ज्यादा हो रही है। भारत ने इस तर्क को भी खारिज किया कि विकासशील देशों की वजह से खाद्यान्न की कीमतें बढ़ रही हैं। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, 'अक्सर तर्क दिया जाता है कि बड़े विकासशील देशों में खाद्यान्न की ज्यादा खपत हो रही है। इस तर्क में कोई दम नहीं है। विकासशील देश अभी भी कुपोषण की समस्या से जूझ रहे हैं।' विकासशील देशों में खाद्यान्न की अत्यधिक खपत से खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी विषय पर आयोजित वाद-विवाद में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नकारते हुए कहा कि इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। न्यूयॉर्क में आयोजित 'गरीबी और भूख' विषय पर राउंड टेबल में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि भारत के समक्ष कुपोषण बड़ी चुनौती है और 11 वीं पंचवर्षीय योजना में 0-3 साल के बच्चों में कुपोषण को कम करने की योजना है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: