कुल पेज दृश्य

29 अक्तूबर 2008

निर्यातकों की मांग बढ़ने से पूसा 1121 धान में तेजी

पूसा 1121 और सुगंध धान में निर्यातकों और स्टॉकिस्ट के साथ-साथ मिलों की अच्छी मांग होने से पिछले दस दिनों में 400-600 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। नरेला व नजफगढ़ मंडी में धान की आवक बढ़कर सवा लाख बोरी की हो गई लेकिन इसमें अच्छे माल मात्र 30-35 फीसदी ही आ रहे हैं। बेहतर माल की कमी व निर्यातकों की मांग बढ़ने से इसमें आगे भी 150-200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ सकती है।चावल के व्यापारी महेंद्र जैन ने बताया कि पूसा 1121 को बासमती का दर्जा मिलने से निर्यातकों की इसमें ज्यादा दिलचस्पी देखी जा रही है।उन्होंने बताया इसके दाने की लंबाई अन्य बासमती के मुकाबले ज्यादा होने से निर्यातक इसकी खरीद ज्यादा कर रहे हैं। नरेला मंडी स्थित मैसर्स रमेश कुमार एंड कंपनी के राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को नरेला मंडी में धान की आवक बढ़कर एक लाख बोरी की हो गई लेकिन बढ़िया मालों की आवक कम होने से पूसा 1121 के भावों में 600 रुपये की तेजी आकर भाव 2200 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। पूसा 1121 की आवक बढ़कर 35 हजार बोरियों की हुई। उन्होंने बताया कि निर्यातकों की अच्छी मांग के साथ ही रुपये के मुकाबले डॉलर में आई तेजी को देखते अभी इसके भावों में तेजी का रुख बरकरार रह सकता है।सुंगध धान में भी स्टॉकिस्टों की अच्छी मांग से पिछले दस दिनों में 400 रुपये की तेजी आकर भाव 1500 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के कई जिलों में धान की फसल में बीमारी लगने के कारण अज्छे मालों की आवक कम हो रही है। उनका मानना है कि अगले आठ-दस दिनों में मंडी में धान की आवक में बढ़ोतरी तो होगी लेकिन निर्यातकों के साथ ही मिलों की अच्छी मांग से इसके भावों में और भी 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ सकती है।डी पी धान की आवक सोमवार को मंडी में 20 हजार बोरियों की हुई तथा इसके भाव में पिछले दस दिनों में करीब 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर 1800 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल क्वालिटी के अनुसार बोले गए। शरबती के भाव 1000 से 1300 रुपये और एच आर 10 के भाव 1000 से 1250 रुपये प्रति क्विंटल में पिछले दस दिनों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखी गई। नजफगढ़ मंडी के धान व्यापारी प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को मंडी में धान की आवक बढ़कर 20 से 22 हजार बोरी की हुई। उन्होंने बताया कि अच्छे मालों की कमी होने से पूसा 1121 में मिलों के साथ-साथ स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने से पिछले आठ-दस दिनों में 600 रुपये की तेजी आकर भाव 2200 से 2751 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। डी पी धान के भाव यहां 1900 से 2100 रुपये व एच आर 10 क्वालिटी के धान के भाव 1000 से 1250 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में धान की फसल को ब्लैक व ब्राउन होपर बीमारी से नुकसान हुआ है। इसलिए बीते वर्ष के मुकाबले मंडी में कम धान आने की आशंका है। धान की सरकारी खरीद 106 लाख टन के करीब पहुंची नई दिल्ली। सरकारी धान की खरीद में इस साल इजाफा देखा जा रहा है। सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन में 27 अक्टूबर तक पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले करीब 10 फीसदी अधिक धान की खरीद कर चुकी है। केन्द्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार सरकारी एजेंसियों द्वारा अब तक करीब 106 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है। जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 98 लाख टन धान की खरीद हो पाई थी। इस साल अब तक हुए खरीद में सबसे ज्यादा खरीद 88 लाख टन पंजाब से हुई है। इसके अलावा हरियाणा से 15 लाख टन, तमिलनाडु से 1.54 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 27.7 हजार टन धान की खरीद हुई है। (Business Bhaskar..............R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: