कुल पेज दृश्य

27 नवंबर 2008

मांग के समर्थन से सोना फिर चमका

नई दिल्ली November 26, 2008
मंदी की आग में भी सोना लगातार दमकता जा रहा है। हाल यह है कि महज दस दिनों में ही सोने की कीमत में करीब 1,600 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आ चुका है।
10 दिन पहले 10 ग्राम का सोना जहां 11,500 रुपये में मिल रहा था, अब उसकी कीमत 13,100 रुपये को पार गई है। केवल सोना ही नहीं चांदी की चमक भी साथ-साथ बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले 16,000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकने वाली चांदी 17,500 रुपये तक पहुंच गई है। भाव में आई इस तेजी का असर कारोबार पर दिख रहा है और अब कारोबार गिरने लगा है। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक, दीपावली के एक-दो दिन पहले से कारोबार में तेजी आनी शुरू हुई थी। इस तेजी से 10-12 नवंबर तक सर्राफा कारोबार में पिछले दो महीनों के मुकाबले करीब 40 फीसदी की वृद्धि हो चुकी थी। वैवाहिक मौसम के कारण भी कारोबार में मजबूती बनी रही। करीब 10 दिन पहले सोने की कीमत में एक बार फिर तेजी आनी शुरू हुई। अब तो यह 13,000 की सीमा को भी पार कर चुका है। एक दिलचस्प बात यह है कि इसके भाव में किसी भी दिन 300-400 रुपये की तेजी नहीं आई, बल्कि यह तेजी महज 100-150 रुपये रोजाना की रही है।कारोबारियों के मुताबिक, वायदा बाजार में 30 नवंबर को डिलीवरी की तारीख है। सोने के भाव में इसलिए भी तेजी हो रही है। वैसे कारोबारियों ने बताया कि शादी का सीजन खत्म होने से सोने की कीमतों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी के आसार नहीं हैं। कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी का असर अब सोने के कारोबार पर दिखने लगा है। थोक कारोबारी पी झलानी कहते हैं कि दीपावली से लेकर 15 नवंबर तक के कारोबार में जो 40-45 फीसदी की तेजी आई थी, वह अब महज 30 फीसदी की रह गई है। कारोबारियों ने बताया कि 12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कीमत निवेशकों के लिए मनोवैज्ञानिक सीमा का काम करती है। सोने का भाव इसके पार जाते ही मांग में कमी होने लगती है। हालांकि कारोबारियों का कहना है कि सोने की मांग बहुत ज्यादा नहीं गिरेगी क्योंकि बाजार की हालत फिलहाल अच्छी नहीं है।भारत में सोनातारीख कीमत19 नवंबर 1210020 नवंबर 1217021 नवंबर 1235022 नवंबर 1240023 नवंबर 1260024 नवंबर 1272025 नवंबर 1292026 नवंबर 13100(रुपये प्रति 10 ग्राम) (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: