कुल पेज दृश्य

25 नवंबर 2008

ओटाई करने वाले हड़ताल पर

चंडीगढ़ November 24, 2008
पंजाब और हरियाणा के कपास की ओटाई करने वालों ने तय किया है कि वे सरकार द्वारा कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य अधिक तय किए जाने और राज्य सरकार के अधिक शुल्कों के विरोध में विभिन्न गिन्निंग एसोसिएशन द्वारा 25 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिनों के हड़ताल में शामिल होंगे।
पंजाब कॉटन फैक्ट्रीज ऐंड गिन्नर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बंसल ने कहा, 'केंद्र सरकार की गलत नीतियों, जो कपास की ओटाई और सूत बनाने वाले मिलों के लिए घातक साबित हुई हैं, के विरोध में हम बाजार से दो दिनों तक कपास की खरीदारी नहीं करेंगे।'इस हड़ताल में पंजाब और हरियाणा के लगभग 500 ओटाई करने वाले शामिल हो रहे हैं, जिससे दोनों राज्यों के 52 केंद्रों पर कपास की खरीदारी प्रभावित होगी। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: