कुल पेज दृश्य

24 दिसंबर 2008

कपास की आवक 35 फीसदी कम

अहमदाबाद December 23, 2008
कपास के शीर्ष उत्पादक गुजरात में इस सीजन में अब तक महज 26 लाख गांठों की आवक हुई है।
पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह 35 फीसदी कम है। मालूम हो कि पिछले साल इस दौरान 40 लाख गांठों की आवक हुई थी। कपास का कारोबार करने वाली अहमदाबाद की अग्रणी संस्था अरुण दलाल एंड कंपनी के अरुण दलाल ने बताया कि राज्य में कपास की आवक 26 लाख गांठ रही है। वहीं भारतीय कपास निगम ने इसमें से करीब 3.40 लाख गांठों की खरीद की है। दूसरी ओर देश के विभिन्न बाजारों में कपास की अब तक कुल आवक 1.7 करोड़ गांठों की हो चुकी है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: