कुल पेज दृश्य

25 दिसंबर 2008

मंदी का असर गहनों और आभूषणों के निर्यात पर

नई दिल्ली December 24, 2008
वैश्विक आर्थिक मंदी और अमेरिका, यूरोप और जापान की ओर से मांग में हुई कमी के चलते 2008-09 के दौरान देश से गहने और आभूषणों के निर्यात में भारी कमी हो सकती है।
यह आकलन मौजूदा वित्त वर्ष की मध्यावधि आर्थिक समीक्षा के हैं। इस समीक्षा में कहा गया है कि निर्यात प्रधान निर्माण उद्योग पर मौजूदा संकट का गहरा असर पड़ने की आशंका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के देशों में मंदी के चलते निर्यात प्रभावित होने जा रहा है। अमेरिका, जापान और यूरोपीय देशों की अर्थव्यवस्था की विकास दर सितंबर 2008 से लगातार नीचे ही जा रही है। इसके अनुसार, मंदी ने इन देशों के आयात पर काफी असर डाला है जिसके चलते विकासशील देशों से होने वाला निर्यात कम हुआ है। वास्तव में अमेरिका और यूरोप से क्रिसमस के ऑर्डर में 15 से 25 फीसदी की कमी हुई है। हालांकि निर्यात में कमी क्रिसमस से काफी पहले शुरू हो गई थी। पिछले 8 महीने से निर्यात ऑर्डर में लगातार कमी हो रही है। हाल में तो ज्यादातर अनुबंध रद्द ही हुए हैं। इस बार कटे और पॉलिश्ड हीरों के निर्यात में पिछले साल की समानावधि की तुलना में 20.18 फीसदी की कमी हुई है। 2007-08 में गहने और आभूषण का निर्यात 22.27 फीसदी की वृद्धि के साथ 20.88 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: