कुल पेज दृश्य

27 जनवरी 2009

केंद्र ने राज्यों को दिया 2.2 लाख टन ज्यादा गेहूं

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं आवंटन का कोटा 2.22 लाख टन बढ़ा दिया है। राज्य सरकार के जरिये फ्लोर मिल व दूसरे बड़े उपभोक्ताओं को थोक में खुली निविदा के तहत बिक्री अब 10 लाख टन गेहूं सुलभ होगा। फरवरी तक के लिए दिल्ली, असम, पुडूचेरी, कर्नाटक, तमिलनाडु, चंडीगढ़, गोवा, हरियाणा, पंजाब, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को कुल 10 लाख टन गेहूं सुलभ होगा। एक अप्रैल को देश में गेहूं का बफर स्टॉक 98.97 लाख टन होगा। नियमरों के मुताबिक 40 लाख टन होना अनिवार्य है। वर्ष 2008-09 खरीफ सीजन में अक्टूबर से 21 जनवरी तक 188.30 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हुई है। पिछले वर्ष की समान अवधि में 160.67 लाख टन चावल की खरीद हुई थी।चावल का बफर स्टॉक एक अक्टूबर को 52 लाख टन से बढ़कर 65.94 लाख टन होने का अनुमान है। वर्ष 2008-09 में 14 जनवरी तक बासमती चावल का निर्यात घटकर 7.61 लाख टन और गैर बासमती चावल का निर्यात 7.44 लाख का रहा। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: