कुल पेज दृश्य

29 जनवरी 2009

ट्रांजेक्शन चार्ज बदलने की कोशिश नाकाम

मुंबई January 28, 2009
ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव की एनसीडीईएक्स की कोशिश एक बार फिर नाकाम हो गई।
एनसीडीईएक्स ने आज से फिर एक बार इसमें बदलाव करते हुए शाम पांच बजे के बाद के सौदों में चार्ज घटा दिया था लेकिन एफएमसी ने बिना वक्त गवांए इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। एफएमसी के चेयरमैन बीसी खटुआ के मुताबिक एनसीडीईएक्स ने इसके लिए र्कोई मंजूरी नहीं ली है। मालूम हो कि एनसीडीईएक्स ने पिछले एक महीने में दूसरी बार ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव की कोशिश की है। एनसीडीईएक्स के नए सर्कुलर के अनुसार सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक हुए कारोबार में तीन रुपये प्रति लाख के हिसाब से ट्रांजैक्शन चार्ज देना था, जबकि 5 बजे के बाद कारोबार बंद होने तक 5 पैसे प्रति लाख के हिसाब से चार्ज देना था। पहले भी एनसीडीईएक्स ने ऐसा कदम उठाया था लेकिन दूसरे एक्सचेंजों के विरोध के बाद इसे वापस ले लिया गया था। हालांकि एनसीडीईएक्स के मुख्य वाणिज्य अधिकारी अनूप कौशिक ने कहा कि पिछले दिनों जिंस वायदा कारोबार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के साथ हुई बैठक में समय को लेकर बात हुई थी, इसीलिए हमने 3.30 बजे की जगह अब 5 बजे से ट्रांजैक्शन चार्ज में कमी की है। एनसीडीईएक्स ने 30 दिसंबर से एनसीडीईएक्स के सर्कुलर के अनुसार 3.30 बजे के बाद टे्रडिंग बंद होने तक के कारोबार में 50 पैसा प्रति लाख रुपये वसूले जाने थे। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: