कुल पेज दृश्य

26 फ़रवरी 2009

सोने की कीमत में 5 परसेंट की गिरावट, खरीदारी बढ़ी

मुंबई: पिछले हफ्ते गोल्ड की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद बुधवार को गोल्ड की कीमतों में 5 परसेंट की गिरावट देखने को मिली, जिससे घरेलू बाजार में खरीदारी का दौर नजर आया । डीलर्स का कहना है कि सोने की कीमत 15,000 रुपए के साइकॉलॉजिकल मार्क से नीचे जाने पर इसमें खरीदारी और तेज हो सकती है। मुंबई में एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, "कल से हम गोल्ड मार्केट में खरीदारी देख रहे हैं। कई सारे ट्रेडर्स गोल्ड प्राइस के 950 डॉलर लेवल से नीचे जाने का इंतजार कर रहे हैं। " डीलर ने कहा, "हम लोग गोल्ड प्राइस के 1000 डॉलर के नीचे जाने के बाद पहली बार ट्रांजेक्शन संबंधी फोन रिसीव कर रहे हैं।" फ्यूचर ट्रेडिंग में सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 1 बजकर 48 मिनट पर 15, 265 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो पिछले हफ्ते के 16,040 रुपए के लेवल के मुकाबले पांच प्रतिशत कम है। बुधवार को भारतीय रुपए की कीमत में मजबूती आई है। मुंबई के इंडसलैंड बैंक के ट्रेजरी के चीफ मैनेजर पिनाकिन व्यास ने कहा, "खरीददार गोल्ड के बारे में पूछताछ कर रहे हैं पर उनकी नजर और कम होती कीमतों पर है।" उन्होंने कहा कि इंपोर्टेड बार्स के मांग इस बात पर भी डिपेंड करती है कि मार्केट में स्क्रैप सेल कैसी रहती है। उनका कहना है कि बैंक और लोकल गोल्ड के बीच अब भी काफी डिफरेंस है। ट्रेडर्स का कहना है कि गोल्ड प्राइस में कमी आने से स्क्रैप का फ्लो बढ़ भी सकता है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: