कुल पेज दृश्य

28 फ़रवरी 2009

हट सकती है गैर बासमती निर्यात की रोक : एफएओ

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र खाद्य व कृषि संगठन (एफएओ) का आंकलन है कि इस साल भारत में चावल की बंपर फसल होने के कारण गैर बासमती चावल के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाया जा सकता है। संगठन की फरवरी माह की मार्केट मॉनीटर रिपोर्ट में कहा गया है कि चावल निर्यात पर प्रतिबंध अप्रैल या मई में हट सकता है। आम चुनाव अगले कुछ महीनों में होने वाले है। ऐसे में चावल निर्यात पर प्रतिबंध हटाने का नीतिगत फैसला नई सरकार मई के अंत या जून के शुरू में ही ले सकेगी। दुनिया के प्रमुख चावल आपूर्तिकर्ता देशों में प्रमुख भारत व मिस्र ने अपने यहां महंगाई की आशंका को देखते हुए निर्यात पर रोक लगा रखी है। सरकार ने अप्रैल में गैर बासमती चावल निर्यात पर रोक लगाई थी। प्रतिबंध हटाने के बाद चावल निर्यात बढ़ सकता है। इस साल अब तक 40 लाख टन चावल निर्यात हो चुका है जबकि पिछले साल इस दौरान 36 लाख टन निर्यात हुआ था। भारत से बासमती चावल का बड़े पैमाने पर निर्यात हो रहा है। वर्ष 2008-09 के दौरान भारत में 9.88 करोड़ टन धान पैदा होने का अनुमान है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: