कुल पेज दृश्य

21 मार्च 2009

विदेशी चमक से सोने व चांदी में भारी तेजी

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में ऊंचे भावों में भले ही सोने और चांदी में मांग का अभाव बना हुआ हो, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव में आई तेजी का असर शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में कीमती धातुओं के दामों पर देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के कारण दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 260 रुपये की तेजी आकर भाव 15,590 रुपये प्रति दस ग्राम हो गये जबकि चांदी की कीमतों में इस दौरान 760 रुपये का उछाल आकर भाव 22,200 रुपये प्रति किलो हो गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से यहां दामों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव में पिछले दो दिनों में करीब 490 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आ चुकी है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 958 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की खरीद बढ़ने से भाव बढ़कर 965 डॉलर प्रति औंस हो गए थे। लेकिन ऊंचे भावों में बिकवाली आने से 950 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: