कुल पेज दृश्य

30 अप्रैल 2009

अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के मुताबिक गत 27 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर देश में सोने की बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 14 फीसदी का उछाल आया। यह तेजी मूल्य आधारित है।
हिंदू पंचांग के मुताबिक अक्षय तृतीया एक पवित्र त्योहार है। इस अवसर पर लोग सोना-चांदी जैसी मूल्यवान धातुएं और इनसे बने आभूषण खरीदते हैं। इसके अतिरिक्त लोग हीरा सहित अन्य कीमती रत्न और अचल संपत्ति की खरीदारी भी करते हैं।
डब्ल्यूजीसी इंडिया के प्रबंध निदेशक अजय मित्रा के मुताबिक गत सोमवार को लोगों ने 7,280 करोड़ रुपये मूल्य का सोना खरीदा। पिछले वर्ष जब अक्षय तृतीया दो दिन (7-8 मई) मनाई गई थी तब लोगों ने 6,359 करोड़ रुपये मूल्य का सोना खरीदा था।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 14,700 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं जबकि पिछले वर्ष यह कीमत 11,800 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं।
मित्रा ने कहा, “पिछले वर्ष की तुलना में कीमत 25 फीसदी ज्यादा होने के कारण कीमतों के लिहाज से बिक्री बेहतर रही।” (News Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: