कुल पेज दृश्य

28 अप्रैल 2009

सोने की खरीद पर सुस्ती का ग्रहण

नई दिल्ली, पानीपत, चंडीगढ़, लुधियाना, भोपाल। सोने के दाम ऊंचे होने और आर्थिक मंदी गति के कारण अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद इस साल हल्की रही। सोने के भाव पिछले साल के मुकाबले करीब 29 फीसदी तेज चल रहे हैं। ऐसे में अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद को बढ़ावा देने के लिए ज्वैलर्स द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर भी ज्यादा कारगर साबित नहीं हुए। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल ने अक्षय तृतीया के मौके पर 55 टन सोने की बिक्री का लक्ष्य रखा था।आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बिजनेस भास्कर को बताया कि सोने के दाम पिछले साल के मुकाबले लगभग 29 फीसदी ऊपर चल रहे हैं। वैसे भी आर्थिक मंदी के कारण लोगों के पास पैसे की किल्लत हैं। ऐसे में गहनों की खरीद पर असर पड़ना लाजिमी है। पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्षय तृतीया पर सोने के गहनों की मांग 40-50 फीसदी कम रहने का अनुमान है। दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की कीमतों में 140 रुपये की तेजी आकर भाव 15,030 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। पिछले साल की समान अवधि में इसके भाव 11,850 रुपये प्रति दस ग्राम थे। दिल्ली स्थित पी पी ज्वैलर्स के डायरेक्टर मोहित गुप्ता ने बताया कि आम दिनों के मुकाबले तो सोमवार को मांग अच्छी देखी गई। भाव ऊंचे होने और आर्थिक मंद गति का असर अक्षय तृतीया पर गहनों की खरीद पर साफ देखा गया है। सोमवार को मुंबई में सोने के दाम 14,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। त्रिभुवन दास भीमजी जावेरी के मार्केटिंग हेड किरन दीक्षित के अनुसार शाम छह बजे तक मुंबई के सभी आउटलेट पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली और खरीदारी भी अच्छी हुई। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के निदेशक धर्मेश सोडा के मुताबिक अक्षय तृतीया के अवसर पर ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिला। चंडीगढ़ में अक्षय तृतीया को एक राष्ट्रीय पर्व के तौर पर पेशकर ज्वैलर्स ने ऐसा भुनाया कि आम दिनों की तुलना में सोने की बिक्री में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। गोल्डमाइन ज्वैलर्स के निदेशक प्रेम सपरा का कहना है कि शुभ मानते हुए अक्षय तृतीया के दिन बिक्री में इजाफा हुआ है। आम दिनों क ी तुलना में पानीपत के सराफा बाजार में म्-ख्क् फीसदी तथा करनाल में ख्म्-फ्क् फीसदी अधिक ही सोने की खरीदारी हुई। पानीपत सर्राफा बाजार एसोसिएशन के सदस्य दिनेश जैन ने बताया कि मंदी से जूझ रहे लोगों में सोने की खरीदारी के प्रति रुचि कम देखी गई।लुधियाना के नीटा ज्वैलर्स के मालिक हरबंस नीटा के मुताबिक ज्वैलरी की मांग में अक्षय तृतीय त्यौहार का कुछ असर देखने को मिला है। वहीं पटियाला से सतिंदर ज्वैलर्स के मालिक सतिंदर गुप्ता के मुताबिक अक्ष्य तृतीय के त्यौहार का 5 से 10 फीसदी ही फर्क पड़ा है। भोपाल में खरीदारी के प्रति कोई विशेष रुझान नहीं देखा गया। ग्राहकों ने शुभ दिन के कारण सिर्फ टोकन खरीदारी की। ग्राहकों में खरीदारी के प्रति उदासीनता बीते एक सप्ताह में सोने के दामों में करीब 700 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ना रहा। अग्रवाल ज्वैलर्स के मनोज अग्रवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर बाजारों में विशेष उत्साह देखने को नहीं मिला। (Business Bhaskar...R S Rana & Others)

कोई टिप्पणी नहीं: