कुल पेज दृश्य

24 अप्रैल 2009

हरियाणा में गेहूं खरीद पिछले साल से बढ़ी

मात्र 22 दिनों में ही हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद का आंकड़ा पिछले पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के सूत्रों के अनुसार पहली अप्रैल से अभी तक हरियाणा में 55.57 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जो कि पिछले साल की कुल खरीद 52.31 लाख टन से ज्यादा है। वर्तमान में सरकारी खरीद की रफ्तार को देखते हुए उम्मीद है कि राज्य में चालू खरीद सीजन के दौरान वर्ष 2001-02 की 64.07 लाख टन की रिकार्ड खरीद को भी पार कर सकती है।एफसीआई के सूत्रों के मुताबिक चालू खरीद सीजन में हरियाणा में अभी तक गेहूं की आवक 55.58 लाख टन की हुई है तथा सरकारी एजेंसियों ने 55.57 लाख टन की खरीद की है। पिछले साल की समान अवधि में हरियाणा में गेहूं की आवक करीब 30.34 लाख टन और सरकारी खरीद 30.22 लाख टन रही थी। पिछले साल समर्थन मूल्य पर हरियाणा में गेहूं की कुल खरीद 52.31 लाख टन की ही हो पाई थी। वर्ष 2001-02 में हरियाणा में गेहूं की रिकार्ड 64.07 लाख टन की सरकारी खरीद हुई थी जबकि वर्ष 2002-03 में सरकारी एजेंसियों ने 58.88 लाख टन गेहूं एमएसपी पर खरीदा था। चालू वर्ष में चूंकि उत्तर प्रदेश से हरियाणा में काफी ज्यादा गेहूं आ रहा है। ऐसे में राज्य में सरकारी खरीद रिकार्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना है।उत्तर प्रदेश की मथुरा मंडी के गेहूं व्यापारी राजेंद्र बंसल ने बताया कि राज्य में एमएसपी पर सरकारी खरीद सुचारु रूप से न होने के कारण किसानों को मजबूरीवश पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में गेहूं बेचना पड़ रहा है। अत: हरियाणा से सटे उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से काफी गेहूं हरियाणा में सरकारी खरीद केंद्रों पर पहुंच रहा है। चालू खरीद वर्ष 2009-10 में अभी तक गेहूं की आवक 164.62 लाख टन की हुई है। जबकि एमएसपी पर 157.83 लाख टन की खरीद हो चुकी है। पिछले वर्ष की समान अवधि में आवक करीब 91.52 लाख टन और खरीद 85.98 लाख टन की हुई थी। पंजाब में अभी तक गेहूं की आवक 82.58 लाख टन और सरकारी खरीद 82.40 लाख टन की हुई है। पिछले साल की समान अवधि में पंजाब में आवक 43.95 लाख टन और सरकारी खरीद 43.07 लाख टन की हुई थी। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: