कुल पेज दृश्य

23 अप्रैल 2009

मांग कम होने से सीसीआई ने कपास की कीमत घटाई

अहमदाबाद 04 23, 2009
भारत में कपास की सरकारी खरीद करने वाली एजेंसी, भारतीय कपास निगम (सीसीआई) ने संकर-6 किस्म की कपास का बिक्री मूल्य कम करना शुरू कर दिया है।
पिछले 2-3 दिनों में सीसीआई ने इसकी कीमतों में 400 रुपये प्रति गांठ तक कमी की है। कपास के कारोबारियों के मुताबिक सीसीआई ने कीमतों में 200 रुपये प्रति गांठ की कमी की थी।
मंगलवार को निगम ने इसमें 200 रुपये प्रति गांठ की और कमी की है।इस समय कपास निगम, संकर-6 किस्म के कपास की बिक्री 23,100 रुपये प्रति गांठ के हिसाब से कर रही है, जबकि एक सप्ताह पहले इसकी कीमतें 23,500 रुपये प्रति गांठ थीं।
भारतीय कपास निगम के प्रबंध निदेशक सुभाष ग्रोवर ने कहा, 'हम कपास की कीमतों में इसलिए कटौती कर रहे हैं, क्योंकि मिलों की ओर से मांग कम हो गई है। कपास के कारोबारियों ने भी कीमतों में कटौती की है, जिसकी वजह से कीमतें कम करनी पड़ी।'
सीसीआई ने कपास के बिक्री मूल्य में बढ़ोतरी की थी, क्योंकि मार्च के पहले मांग बहुत अच्छी थी। एजेंसी ने अप्रैल के पहले सप्ताह में कपास की कीमतों में 1,500 रुपये प्रति गांठ की बढ़ोतरी की थी।
अरुण दलाल ऐंड कंपनी के प्रमुख अरुण दलाल ने कहा कि वर्तमान में कॉटन मिलों ने स्टॉक में रखे कपास से काम शुरू कर दिया और खरीद कम कर दी, जिसकी वजह से सीसीआई को कीमतों में कटौती करनी पड़ी। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: