कुल पेज दृश्य

26 मई 2009

मानसून आने से पहले ही 25 फीसदी क्षेत्रों में बुआई

राजकोट May 25, 2009
गुजरात की लगभग 25 फीसदी खेती की जमीन पर मानसून आने से पहले ही बुआई हो चुकी है। ज्यादातर बुआई सौराष्ट्र क्षेत्र में हुई है।
जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बी. के. किकानी का कहना है, 'कपास और मूंगफली दो मुख्य फसलें हैं जिनकी खेती मानसून आने से पहले की बुआई से ही शुरू हो जाती है।'
उनका कहना है, 'मानसून पूर्व की बुआई उन क्षेत्रों में हो रही है जहां पानी की उपलब्धता है। राज्य में लगभग 25 फीसदी तक बुआई हो चुकी है खासतौर पर सौराष्ट्र क्षेत्र में बुआई हुई है। अब किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं।'
डॉ किकानी का कहना है, 'सौराष्ट्र क्षेत्र के शुष्क और अर्द्धशुष्क क्षेत्र में किसानों को खासतौर पर बारिश पर निर्भर रहना पड़ता है। इस क्षेत्र में कपास और मूंगफली की बुआई भी हो चुकी है। (BS HIndi)

कोई टिप्पणी नहीं: