कुल पेज दृश्य

20 जून 2009

महंगाई दर शून्य से नीचे होने पर भी खाद्य वस्तुएं महंगी

भले ही महंगाई दर घटकर शुन्य से नीचे 1.16 फीसदी रह गई हो लेकिन जरूरी खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। दहलन, खाद्य तेल, चीनी और सब्जियों के भाव तेज बने हुए हैं। फुटकर में मसूर दाल के भाव 58-61 रुपये, मूंग दाल के भाव 63 रुपये, अरहर दाल के भाव 75 रुपये और उड़द दाल के भाव 59-60 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। इसी तरह से खाद्य तेलों में सरसों तेल के भाव 60-65 रुपये, सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव 60-62 रुपये, पामोलीन रिफाइंड तेल के भाव 54-55 रुपये और मूंगफली तेल के भाव 74-75 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। वहीं सब्जियों में आलू फुटकर में 12-15 रुपये किलो, टमाटर 24 रुपये और प्याज 12-16 रुपये किलो बिक रही है। दिल्ली के दलहन व्यापारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि दलहन के उत्पादन में कमी आने के साथ ही आयात पड़ता महंगा होने से भावों में तेजी का रुख बना हुआ है। मानसून लेट होने के कारण खरीफ सीजन में दलहनों की बुवाई अभी जोर नहीं पकड़ पाई है। ऐसे में आगामी दिनों में इसके मौजूदा भावों में और भी तेजी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। कृषि मंत्रालय के मुताबिक चालू खरीफ सीजन में अभी तक 1.81 लाख हैक्टेयर में ही दलहन की बुवाई हुई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 1.88 लाख हैक्टेयर के मुकाबले कम है। कृषि मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक वर्ष 2008-09 में देश में 141 लाख टन दलहन उत्पादन होने का अनुमान है जोकि वर्ष 2007-08 के 147 लाख टन से कम है। चीनी के भाव में लगातार तेजी हो रही है। इसके भाव ब्क् रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए है। उधर खाद्य तेलों में भारत की भारी खरीद के कारण पिछले तीन-चार महीने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों के भाव बढ़े। चालू तेल वर्ष में भारत में खाद्य तेलों के आयात में 70 फीसदी का इजाफा हुआ है। (Buisness Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: