कुल पेज दृश्य

30 जुलाई 2009

पहली तिमाही में मसाला निर्यात 19 फीसदी गिरा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान देश से मसाला निर्यात में 19 फीसदी की गिरावट आई है। भारतीय मसाला बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 122,515 टन मसालों का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 150,920 टन मसालों का निर्यात हुआ था। बोर्ड के मुताबिक इस दौरान कालीमिर्च का निर्यात घटकर 5,000 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 7,430 टन का निर्यात हुआ था। भारत के मुकाबले वियतनाम की कालीमिर्च के भाव कम होने के कारण भारत से निर्यात घटा है। लालमिर्च का निर्यात चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 44 फीसदी घटकर 37,500 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में लालमिर्च का निर्यात 67,100 टन का हुआ था। हालांकि इस दौरान इलायची के निर्यात में 67 फीसदी का इजाफा होकर कुल निर्यात 200 टन का हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में इलायची का 120 टन का ही निर्यात हुआ था। धनिया के निर्यात में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 42 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 14,500 टन का हुआ है। पिछले वर्ष की पहली तिमाही में धनिया का 10,245 टन का ही निर्यात हुआ था। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: