कुल पेज दृश्य

25 जुलाई 2009

चीन में लौह अयस्क के हाजिर भावों में बढ़ोतरी

चीन में पहुंच लौह अयस्क के हाजिर भाव में शुक्रवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई। मेटल बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को लौह अयस्क के भाव 94 से 95 डॉलर प्रति टन रहे। चीन में स्टील के रिकॉर्ड उत्पादन होने से मध्य अप्रैल से ही लौह अयस्क की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।इंफ्रास्ट्रक्चर और उससे जुड़े सेक्टरों में खर्च बढ़ाने के सरकारी प्रयासों और चीन के तीन लाख करोड़ युआन के प्रोत्साहन पैकेज से लौह अयस्क की कीमतों में बढ़ोतरी आई है। चीन का क्रूड स्टील उत्पादन 6 फीसदी बढ़कर जून में 4.94 करोड़ टन रहा। चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश के कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में तेजी आई है और इससे स्टील उत्पादों की मांग बढ़ती रहेगी। स्टील कंसल्टेंसी माईस्टील के वरिष्ठ विश्लेषक यु लिआंगुई ने कहा कि लौह अयस्क की कीमतों में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण अप्रैल से स्टील कंपनियों का रिकॉर्ड उत्पादन रहा है। अभी उत्पादन बढ़ाने के लिए करीब तीन महीने और हैं। इस सप्ताह की शुरूआत में लौह अयस्क के हाजिर भाव 63.5 फीसदी बढ़त के साथ एक साल के उच्चतम स्तर 90 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गए थे। स्टील उत्पादन बढ़ने और मई में चायनीज मिलों के आठ महीनों में पहली बार मुनाफे में पहुंचने के कारण मध्य अप्रैल से कीमतें चढ़ने लगी थी। चायना आयरन एंड स्टील एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक चीन में स्टील की कीमतें जून में 3.9 फीसदी और मई में 2.7 फीसदी बढ़ीं। जुलाई के आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं हुए हैं लेकिन चीन की प्रमुख स्टील निर्माता कंपनियों बाओस्टील ग्रुप, जिआंगसु शगांग ग्रुप और अन्य कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी।चीन में लौह अयस्क के हाजिर भावों में तेजी इस तथ्य के बावजूद आई है कि वहां की बोड़ी स्टील कंपनियों ने लौह अयस्क खरीदने के लिए मूल्य के बिंदु पर अस्थाई समझौते किए हैं। स्टील कंपनियों और लौह अयस्क आपूर्ति करने वाली कंपनियों के बीच वार्षिक अनुबंधित दरों पर सहमति नहीं बन पाई है। यु ने कहा कि हाजिर और वायदा सौदों में हमेशा अंतर रहता है और हाजिर भाव में हमेशा कीमतें तेज रहती हैं। एंग्लो-ऑस्ट्रेलियन कंपनी बीएचपी बिलीटन लिमिटेड और चीन की रियो टिंटो पीएलसी ने मूल्य पर समझौता न होने से लौह अयस्क की आपूर्ति कम कर दी है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: