कुल पेज दृश्य

29 जुलाई 2009

नई फसल के बाद भी जूट में गिरावट नहीं

भुवनेश्वर July 27, 2009
नयी फसल के आने के बावजूद कच्चे जूट के भाव में कमी नहीं आ रही है और इसका भाव 30,000 रुपये प्रति टन पर बरकरार है।
आने वाले दिनों में इसके भाव में और बढ़ोतरी होने की संभावना ने जूट उद्योग की चिंता बढ़ा दी है। जूट बेलर्स एसोसिएशन द्वारा एकत्रित आंकड़ों के मुताबिक 20 जुलाई को कच्चे जूट का भाव 30,100 रुपये प्रति टन रहा। जबकि इसी साल जून के दौरान जूट का औसत भाव 27,670 रुपये प्रति टन रहा।
वहीं पिछले साल जुलाई के दौरान कच्चे जूट का औसत भाव 14,880 रुपये प्रति टन था। बी टि्वल जूट का भाव 20 जुलाई को 41,500 रुपये प्रति टन था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: