कुल पेज दृश्य

24 जुलाई 2009

...कारोबारी बेचेंगे सस्ती दाल!

नई दिल्ली July 23, 2009
दिल्ली के थोक दाल कारोबारियों ने खुदरा बाजार से 20 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी के साथ सभी प्रकार की दालें आमलोगों को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा है।
इस मसले को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली सरकार के साथ दिल्ली दाल मिलर्स एसोसिएशन व दिल्ली फूड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार की दोपहर में तय की गयी है।
थोक दाल कारोबारियों के मुताबिक दाल बेचने के लिए जगह सरकार मुहैया करायेगी। आमलोगों को इस बिक्री के बारे में बताने के लिए प्रचार का काम भी सरकार करेगी। फिलहाल दिल्ली के विभिन्न इलाकों में राशन की दुकानों पर घटी दर की दालें बेचने की योजना है।
कारोबारियों ने एक किलोग्राम की पैकिंग में दाल बेचने की योजना बनायी है। अभी यह भी तय नहीं हो पाया है कि एक आदमी को अधिकतम कितनी दालें दी जायेंगी। सरकार ने फिलहाल अरहर, मूंग, उड़द एवं चने की दाल की मांग की है। दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता कहते हैं, 'हमारे पास हर प्रकार की दालें मौजूद है दाल की कोई कमी नहीं है। सरकार जब से कहेगी हम कम कीमत पर दाल बेचने के लिये तैयार है।'
उन्होंने बताया कि दिल्ली में तीन महीनों के लिए दालों का पर्याप्त स्टॉक है। दाल कारोबारियों के मुताबिक अभी यह तय नहीं हो पाया है कि घटी हुई कीमत पर दालों की बिक्री कब तक की जायेगी। इस बात पर भी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है कि रियायती दरें कब तक लागू रहेंगी।
ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के महामंत्री विक्की गुप्ता कहते हैं, 'यह सब अभी तय होना है लेकिन कल शाम तक इन मुद्दों पर अंतिम फैसला हो जायेगा। और अगले तीन-चार दिनों में दालों की बिक्री शुरू होने की पूरी संभावना है।'
हालांकि गुप्ता ने बताया कि अगर लंबे समय तक के लिए सरकार दाल बेचने की योजना बनाती है तो समय-समय पर दाल की कीमत में उतार-चढ़ाव हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली सरकार ने खाद्य व आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव जेपी अग्रवाल को दाल बिक्री योजना के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया था लेकिन गुरुवार की देर रात उनका तबादला कर दिया गया है।
दाल मिलर्स एसोसिएशन के मुताबिक अब सरकार नये नोडल अफसर की नियुक्ति करेगी। फिर इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा।
कारोबारी योजना
दाल व्यापारी बाजार बेचेंगे भावचना 35 45अरहर 70 90उड़द 50 72मूंग 60 80कीमतें रुपये प्रति किलो में (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: