कुल पेज दृश्य

29 अगस्त 2009

मॉनसून की वापसी से स्थिति में सुधार

पुणे August 28, 2009
पिछले 2 सप्ताह के दौरान देश भर में मॉनसून की मजबूत वापसी के बाद 12 मॉनसून मंडलों में जून-अगस्त के दौरान बारिश की सामान्य मात्रा का लक्ष्य हासिल हो गया है।
देश के केवल 3 इलाकों, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में औसत से कम बारिश हुई है और कमी 50 प्रतिशत से ज्यादा है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, उड़ीसा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, रॉयलसीमा (आंध्र प्रदेश), लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अब बारिश की सीमा सामान्य को पार कर चुकी है।
हालांकि 22 मॉनसून मंडलों में अभी भी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के इलाके शामिल हैं। हरियाणा एक मात्र ऐसा मंडल है, जहां बारिश बहुत कम (64 प्रतिशत कम) और गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ इलाके में भारी बारिश (29 प्रतिशत ज्यादा) हुई है।
ये आंकड़े 26 अगस्त तक के हैं, जो भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट से पता चलता है। शेष भारत में 514.3 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो औसत सालाना सामान्य बारिश से 25 प्रतिशत कम है। आईएमडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 अगस्त तक सामान्यतया 682 मिलीमीटर औसत बारिश होनी चाहिए।
बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत करते हुए आईएमडी के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि अभी इस बात की संभावना है कि कुछ और मंडलों में बारिश सामान्य स्तर पर पहुंच जाए। ऐसा सितंबर के दूसरे सप्ताह तक हो सकता है। अधिकारी ने कहा, 'हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थिति वाकई बहुत गंभीर है। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: