कुल पेज दृश्य

21 अगस्त 2009

सरकारी डंडे के भय से थमे दाम

अहमदाबाद August 20, 2009
काफी दिनों तक चीनी की कीमतें आसमान छूने के बाद कम होनी शुरू हो गई हैं। इसके पीछे वजह यह है कि भंडारण सीमा तय किए जाने के डर से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के चीनी के स्टॉकिस्ट बाजार में चीनी की बिकवाली कर रहे हैं।
पिछले दो दिनों में अहमदाबाद हाजिर बाजार में चीनी की कीमतों में प्रति क्विंटल 100-150 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है। अहमदाबाद के थोक बाजार में एम-30 और एस-30 की कीमतें प्रति क्विंटल क्रमश: 3,000 -3,050 और 2,970-3,000 रुपये थी लेकिन पिछले दो दिनों की तुलना में इसमें 100-150 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई है।
इसी तरह, एम-30 और एस-309 मिल गेट कीमतों में भी प्रति क्विंटल 100-150 रुपये की गिरावट आई है। कारोबारी चीनी की कीमतों में कमी के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में स्टॉकिस्टों और मिल मालिकों द्वारा चीनी बाजार मंड चीनी की आपूर्ति को जिम्मेदार मान रहे हैं।
अहमदाबाद स्थित चीनी कारोबारी जगदीश ठक्कर कहते हैं 'गुजरात सरकार ने चीनी भंडारण की सीमा पहले ही तय कर दी है जिसके बाद उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदश में भी भंडारण सीमा तय किए जाने की संभावनओं के बीच स्टॉकिस्टों और मिल मालिकों ने बाजार में चीनी की आपूर्ति शुरू कर दी।'
अहमदाबाद के ही एक अन्य चीनी कारोबारी ने बताया कि ऊंचे स्तरों में मांग में आई तेजी से कमी से भी थोक बाजार में चीनी की कीमतें कम हुई हैं। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: