कुल पेज दृश्य

21 सितंबर 2009

रबी सीजन में गेहूं उत्पादन लक्ष्य घटाने की तैयारी

वर्ष 2009-10 के रबी सीजन में सरकार देश में 790 लाख टन गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य तय करने जा रही है। मानसूनी बारिश कमजोर रहने के कारण गेहूं उत्पादन का लक्ष्य घटाया जा रहा है। पिछले साल गेहूं का रिकार्ड उत्पादन किया गया था। कई क्षेत्रों में गेहूं की प्रति हैक्टेयर पैदावार बढ़ी। गेहूं उत्पादन का लक्ष्य दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अनाज उत्पाद देश भारत में अगले सीजन में उत्पादन को लेकर पहला संकेत है। यह लक्ष्य कृषि वैज्ञानिकों, कृषि मंत्रालय और जिलों की रिपोर्ट के आधार पर तय किया जा रहा है।गेहूं की ज्यादा से ज्यादा पैदावार लेने के लिए बेहतर बीजों और उर्वरकों के इस्तेमाल और जल्दी बुवाई को बढ़ावा दिया जा सकता है। रबी सीजन की कुल पैदावार में अनाज का योगदान करीब तीन चौथाई रहता है। पिछले साल देश में 805।8 लाख टन गेहूं की पैदावार हुई थी। इससे देश में अनाज का पर्याप्त भंडार हो गया है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सूखे के कारण खेतों में पर्याप्त नहीं होगी। इससे गेहूं और रेपसीड का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। अनाज उत्पादन के लिहाज से सबसे अहम पंजाब व हरियाणा में इस साल अनाजों की पैदावार बढ़ने की कोई संभावना नहीं है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: