कुल पेज दृश्य

23 सितंबर 2009

ऑस्ट्रेलिया में रॉ शुगर उत्पादन रहेगा पिछले अनुमान से ज्यादा

ऑस्ट्रेलिया का रॉ शुगर उत्पादन चालू वित्त वर्ष में बढ़ सकता है। मंगलवार को एक आधिकारिक घोषणा में पिछले जून में जारी इस वर्ष के उत्पादन अनुमान में बढ़ोतरी की गई है। अनुकूल मौसम के कारण गन्ने में मिठास बढ़ने के कारण उत्पादन का अनुमान बढ़ाया गया है। एक जुलाई से शुरू होने वाले चालू वर्ष के लिए रॉ शुगर उत्पादन का अनुमान बढ़ाकर 46 लाख टन किया गया है जो पिछले फसली वर्ष के वास्तविक उत्पादन के बराबर है। लेकिन जून में लगाए गए अनुमान से यह 3.8 फीसदी अधिक है। ऑस्ट्रेलियन ब्यूरो ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसोर्स इकॉनोमिक्स (अबारे) की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया का गन्ना उत्पादन 4 लाख टन घटकर 310.3 लाख टन रह सकता है जो वर्ष 2001-01 के बाद सबसे कम है। रकबा घटने के कारण यह कमी आने की संभावना है। इस वर्ष के शुरूआत में कुछ उत्पादक क्षेत्रों में बाढ़ आने के कारण गन्ने की पैदावार क्षमता बुरी तरह प्रभावित हो सकती है लेकिन सीजन के आखिर में गर्म और सूखा मौसम रहने के कारण गन्ने की पैदावार और शुगर की मात्रा दोनों बढ़ने की उम्मीद है। अबारे ने अपनी तिमाही की अनुमान रिपोर्ट में कहा है कि इस वर्ष 15.9 अरब ऑस्ट्रेलियन डॉलर मूल्य की करीब 33 लाख टन रॉ शुगर निर्यात का अनुमान लगाया है। जबकि गत वर्ष इतनी ही रॉ शुगर 12.2 अरब ऑस्ट्रेलियन डॉलर में निर्यात की गई थी। ऑस्ट्रेलिया आमतौर पर जापान, दक्षिण कोरिया और मलेशिया जैसे एशियाई देशों को रॉ शुगर निर्यात करता है। जून से रॉ शुगर की वैश्विक कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अगस्त में तो यह करीब 30 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। प्रमुख चीनी उत्पादक और उपभोक्ता देश भारत में चालू सीजन में बारिश औसत से कम रहने से उत्पादन गिरने की आशंका से चीनी में तेजी रही। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: