कुल पेज दृश्य

27 अक्तूबर 2009

लौह अयस्क की कीमतें 11 फीसदी बढ़ीं

नई दिल्ली October 26, 2009
लंबे उत्पादों की मांग में कमी के चलते स्टील क्षेत्र में अनिश्चितता के बावजूद लौह अयस्क की कीमतों में एक महीने के भीतर 11 प्रतिशत इजाफा हुआ है।
पिछले साल वैश्विक आर्थिक मंदी के चलते निर्माण क्षेत्र सुस्त पड़ गया था और अब आर्थिक सुधार से निर्माण क्षेत्र के गति पकड़ने की उम्मीदें बढ़ी हैं।
इस सप्ताह लौह अयस्क की मालभाड़ा सहित एक्स-चाइनीज पोर्ट कीमतें बढ़कर 91 डॉलर प्रति टन पर पहुंत गईं, जबकि एक महीने पहले कीमतें 82 डॉलर प्रति टन थीं।
बहरहाल 58 प्रतिशत लोहा वाले कम गुणवत्ता के लौह अयस्क की कीमतें 75 डॉलर प्रति टन पर स्थिर बनी हुई हैं। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: