कुल पेज दृश्य

23 अक्तूबर 2009

भारत की मांग से ऑस्ट्रेलिया को कमोडिटी बूम आने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया में भारत और चीन से मांग निकलने के कारण कमोडिटी बूम आने की संभावना है। एक सरकारी अधिकारी ने आर्थिक आकलन रिपोर्ट में कहा है कि यह बूम का दौर अगले एक दशक तक चल सकता है।वित्त मंत्री केन हेनरी के अनुसार इस बूम से देश में आने वाले वर्षो में सभी लोगों को रोजगार मिलना भी संभव होगा। वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद देश के विदेश व्यापार भागीदारों से मजबूत खरीद दिखाई दे रही है। हेनरी ने बुधवार को सीनेट में एक सुनवाई के दौरान बताया कि विश्वव्यापी आर्थिक संकट का भारतीय और चीनी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव उतना नहीं है जितना पड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही थी।उन्होंने कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मजबूत मांग से तमाम कमोडिटी के मूल्यों को समर्थन मिल सकता है। इससे ऑस्ट्रेलिया से कमोडिटी के निर्यात का मूल्य बढ़ेगा। तेजी का यह दौर काफी लंबा रहने की संभावना है। बूम कुछ दशकों या कम से कम एक दशक तक बना रहेगा। वैश्विक आर्थिक संकट से पहले तक ऑस्ट्रेलिया को एक दशक तक तेजी से औद्योगिक होती भारत और चीन की अर्थव्यवस्था की मजबूत मांग से काफी सहारा मिला। दुनिया की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी बीएचपी बिलीटन ने भी सितंबर में कहा था कि उसे अगले एक दशक में चीन के तेज विकास से नया बूम आने की उम्मीद है। अगले 15 सालों में दुनिया की स्टील मांग दोगुनी हो जाएगी। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: