कुल पेज दृश्य

20 नवंबर 2009

नयी दिल्ली : गन्ने के दाम बढ़ाने और इस संबंध में जारी अध्यादेश को वापस लेने की मांग पर एकजुट विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बज तक के लिये स्थगित कर दी गयी। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल के साथ -साथ आज भारतीय जनता पार्टी और वामपंथी दलों ने भी किसानों की गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग का समर्थन किया. भाजपा ने तो इस मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव दिया हुआ है. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने को कहा, लेकिन एकजुट विपक्ष ने उनकी बात नहीं सुनी और गन्ना नियंत्रण आदेश में संशोधन के बारे में जारी अध्यादेश वापस लेने की मांग उठाते रहे. सदन में हंगामा और शोरशराबा बढ़ता देख अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी. (फार्ब्हत ख़बर)

कोई टिप्पणी नहीं: