कुल पेज दृश्य

20 नवंबर 2009

गहनों के निर्यात में 45 परसेंट की गिरावट

नई दिल्ली : अक्टूबर में देश से होने वाले सोने के गहनों के निर्यात में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 45 फीसदी की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। सोने के गहनों के निर्यात में जहां गिरावट आई है, वहीं पॉलिश्ड डायमंड के निर्यात में 17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह से रंगीन नगों का निर्यात भी इस दौरान 25.5 फीसदी की दर से बढ़ा है। जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अक्टूबर में जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात 9,879 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी अवधि में जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात 11,167 करोड़ रुपए रहा था। इस तरह अक्टूबर महीने में जेम्स एंड ज्वैलरी निर्यात में 11.5 फीसदी की गिरावट आई है।
इस साल अक्टूबर में तराशे हुए और पॉलिश्ड डायमंड का निर्यात करीब 6,988 करोड़ रुपए का रहा, जबकि पिछले साल यह निर्यात 6,214 करोड़ रुपए का रहा था। इस तरह से तराशे हुए और पॉलिश्ड डायमंड के निर्यात में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 12.5 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अक्टूबर में देश से 2,399 करोड़ रुपए की गोल्ड ज्वैलरी का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में गहने का निर्यात 4,333 करोड़ रुपए रहा था। रंगीन पत्थरों और पॉलिश्ड डायमंड की बिक्री में आए उछाल की प्रमुख वजह क्रिसमस सीजन की वजह से बढ़ी हुई मांग को बताया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक पूरे साल में देश से जेम्स के होने वाले निर्यात का 30 से 35 फीसदी हिस्सा अक्टूबर से लेकर दिसंबर के बीच आता है। जीजेईपीसी के पूर्व चेयरमैन संजय कोठारी के मुताबिक, 'क्रिसमस का त्योहार होने की वजह से रंगीन पत्थरों और डायमंड का निर्यात बढ़ा है। हालांकि सोने की कीमतों में जारी तेजी ने गहनों के निर्यात पर असर डाला है।' रंगीन पत्थरों और नगों के निर्यात में इस दौरान 25.5 फीसदी की बढ़ोतरी रही है। पिछले साल अक्टूबर में देश से होने वाले रंगीन नगों का निर्यात करीब 90 करोड़ रुपए का रहा था जबकि इस अक्टूबर में रंगीन नगों का निर्यात बढ़कर 113 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: