कुल पेज दृश्य

30 नवंबर 2009

मेंथा तेल के दाम और बढ़ने की संभावना

अमेरिका और यूरोप के आयातकों की मांग बढ़ने से चालू महीने में मेंथा तेल की कीमतों में 12।2 फीसदी की तेजी आ चुकी है। उत्पादक मंडियों में मेंथा तेल के दाम बढ़कर 642 रुपये और क्रिस्टल बोल्ड के दाम 740 रुपये प्रति किलो हो गए। क्रिसमस से पहले इन देशों के आयातकों की खरीद बढ़ गई है, जिससे मौजूदा कीमतों में और भी तेजी के आसार हैं। वायदा बाजार में मैंथा तेल की कीमतें चालू महीने में करीब 15.8 फीसदी बढ़ चुकी हैं।अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों के आयातक इस समय 16 डॉलर प्रति किलो कॉस्ट एंड फ्रेट (सीएंडएफ) की दर से मेंथा क्रिस्टल बोल्ड की खरीद कर रहे हैं। पिछले दस-बारह दिनों में इसमें करीब दो डॉलर प्रति किलो की तेजी आई है। उत्पादक मंडियों में आवक घटने और निर्यातकों की मांग को देखते हुए मौजूदा भाव में और भी 30-40 रुपये प्रति किलो की तेजी आने के आसार हैं। क्रिसमस की छुट्टियों से पहले अमेरिका और यूरोप के आयातकों की खरीद बढ़ गई है।भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार अक्टूबर महीने में मेंथा उत्पादों का 2,000 टन का निर्यात हुआ है। हालांकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस साल का निर्यात सात फीसदी कम है। लेकिन सितंबर के मुकाबले इसमें बढ़ोतरी हुई है। नवंबर-दिसंबर में भी निर्यात बढ़ने की संभावना है। मसाला बोर्ड ने वित्त वर्ष 2000-10 में निर्यात का लक्ष्य 22,000 टन का रखा है। जबकि वित्त वर्ष 2008-09 में भारत से 20,500 टन मेंथा उत्पादों का निर्यात हुआ था। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर के दौरान भारत से मेंथा उत्पादों का कुल निर्यात 10,000 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 12,700 टन का निर्यात हुआ था। चालू सीजन में मेंथा तेल का उत्पादन पिछले साल के 27 हजार टन से बढ़कर 30-32 हजार टन होने की संभावना है। लेकिन चूंकि ज्यादातर माल स्टॉकिस्टों की मजबूत पकड़ में है इसलिए बिकवाली पहले की तुलना में कम आ रही है। पिछले एक सप्ताह में इसकी कीमतों में 70 रुपये की तेजी आकर भाव 642 रुपये प्रति किलो हो गए। इस दौरान क्रिस्टल बोल्ड के दाम बढ़कर 740 रुपये प्रति किलो हो गए। प्रमुख उत्पादक मंडियों संभल, चंदौसी और बाराबंकी में अक्टूबर के आखिर में मेंथा तेल की दैनिक आवक 400-450 ड्रमों (एक ड्रम 180 किलो) की हो रही थी जोकि घटकर इस समय मात्र 200-250 ड्रमों की रह गई है। हाजिर में आई तेजी का असर वायदा बाजार पर भी पड़ रहा है। चालू महीने में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में 15.8 फीसदी की तेजी आकर शनिवार को भाव 620 रुपये प्रति किलो हो गए। जबकि दो नवंबर को दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में भाव 535 रुपये प्रति किलो थे। (बिज़नस भास्कर...आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: