कुल पेज दृश्य

22 दिसंबर 2009

बढ़ा आईसीईएक्स का कारोबार

मुंबई December 20, 2009
हाल ही में स्थापित इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज ने लॉन्चिंग के तीन सप्ताह के भीतर ही 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है।
आईसीईएक्स, इंडिया बुल्स फाइनैंशियल सर्विसेज और एमएमटीसी प्रवर्तित एक्सचेंज है। एक्सचेंज के एमडी और सीईओ अजीत मित्तल के मुताबिक रोजाना का औसत कारोबार 2200-2300 करोड़ रुपये है, जिसमें कीमती धातुओं- सोने और चांदी का कारोबार भी शामिल है।
कीमती धातुओं का कुल कारोबार में योगदान 60 प्रतिशत है। 40 प्रतिशत हिस्सेदारी तांबे, तेल और कृषि जिंसों की है। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: