कुल पेज दृश्य

25 दिसंबर 2009

कमजोर डॉलर ने और बढ़ाई सोने की दमक

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आने से दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने में 205 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी आई। घरेलू बाजार में सोने के दाम बढ़कर 16,990 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव बढ़कर 27,800 रुपये प्रति किलो हो गए।
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि अपेक्षाकृत कम भावों पर निवेशकों की मांग निकलने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने में 15 डॉलर की तेजी आई। 23 दिसंबर को विदेशी बाजार में सोना 1087 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था, जबकि गुरुवार को यह 1102 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। डॉलर के कमजोर होने से ही सोने की तेजी को बल मिला।
विदेशी तेजी का असर घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर पड़ा है। हालांकि, घरेलू बाजार में ब्याह-शादियों का सीजन समाप्त होने के कारण सोने में आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर ही बनी हुई है। रुपये के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने के कारण निवेशकों ने सोने की खरीद को तरजीह दी। गुरुवार को भारतीय मुद्रा के मुकाबले डॉलर 0।22 रुपये घटकर 46.65 रुपये के स्तर पर आ गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दो दिनों में चांदी में 0.33 डॉलर प्रति औंस की तेजी आई है। 22 दिसंबर को विदेशी बाजार में चांदी के दाम 16.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे, जबकि गुरुवार को इसमें 17.28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: