कुल पेज दृश्य

20 जनवरी 2010

गुड़ के चार गुने स्टॉक से भाव पर बना दबाव

प्रमुख उत्पादक मंडी मुजफ्फरनगर में गुड़ का बंपर स्टॉक हो चुका है इसीलिए आवक घटने के बावजूद पिछले तीन-चार दिनों में गुड़ के दाम करीब छह फीसदी घट गए हैं। मंडी में अभी तक 8.97 लाख कट्टे (प्रति कट्टा 40 किलो) का स्टॉक हो चुका है जबकि पिछले साल इस समय मात्र 2.23 लाख कट्टों का ही स्टॉक था। स्टॉक ज्यादा होने से स्टॉकिस्टों की मांग पहले की तुलना में घट गई है, साथ ही चीनी की कीमतों में आई गिरावट का असर भी गुड़ की कीमतों पर पड़ा है। मौसम साफ रहा तो मौजूदा कीमतों में और भी तीन-चार फीसदी की गिरावट आने की संभावना है। फेडरेशन ऑफ गुड़ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अरुण खंडेलवाल ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से मुजफ्फरनगर मंडी में गुड़ की दैनिक आवक 16-17 हजार कट्टों से घटकर 7-8 हजार कट्टों की रह गई है लेकिन स्टॉकिस्टों की मांग घटने और चीनी की कीमतों में गिरावट आने के कारण गुड़ के दाम घटे हैं। चीनी की कीमतों में पिछले चार-पांच दिनों में करीब 400- 450 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। मंगलवार को मंडी में गुड़ लड्डू के भाव 1210 रुपये से घटकर 1070 रुपये प्रति 40 किलो रह गए। खुरपापाड़ गुड़ के दाम भी 1115 रुपये से घटकर 1015 रुपये प्रति 40 किलो रह गए। मकर-सक्रांति का त्यौहार बीत जाने के बाद गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की मांग भी कम हुई है। मुजफ्फरनगर मंडी में गुड़ का स्टॉक पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 6.74 लाख कट्टे ज्यादा है। अन्य उत्पादक मंडियों शामली में गुड़ के भाव घटकर 1020-1050 रुपये, हापुड़ मंडी में 1050-1070 रुपये और मुरादनगर में 1020-1080 रुपये प्रति 40 किलो रह गए। इन मंडियों में दैनिक आवक भी घटकर 1500 से 2000 हजार कट्टों की रह गई है। मैसर्स देशराज राजेंद्र कुमार के प्रोपराइटर देशराज ने बताया कि त्यौहारी मांग समाप्त होने के कारण गुड़ की मांग में कमी आई है इसलिए पिछले तीन-चार दिनों में इसकी कीमतों में करीब 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। दिल्ली बाजार में मंगलवार को गुड़ चाकू के भाव घटकर 2750-2800 रुपये और पेड़ी के भाव 2850-2900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। कमजोर मांग को देखते हुए इसकी कीमतों में 100-125 रुपये प्रति क्विंटल की ओर गिरावट आ सकती है। हाजिर में आई गिरावट का असर वायदा बाजार भी पड़ा है। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) में जनवरी महीने के वायदा अनुबंध में गुड़ के दाम पिछले दस दिनों में 5.5 फीसदी घटे हैं। सात जनवरी को जनवरी महीने के वायदा अनुबंध में भाव 1145 रुपये थे जो कि मंगलवार को घटकर 1082 रुपये प्रति 40 किलो रह गए। (बिसनेस भास्कर,......आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: