कुल पेज दृश्य

25 जनवरी 2010

गुजरात से स्पॉट एक्सचेंज शुरू करेगा एनएमसीई

नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (एनएमसीई) भी अब स्पॉट एक्सचेंज शुरू करने जा रहा है। एनएमसीई के सीईओ अनिल मिश्रा ने बिजनेस भास्कर को बताया कि एनएमसीई एग्रीकल्चर प्रोडयूस मार्केट कमेटी (एपीएमसी) के साथ मिलकर सबसे पहले गुजरात में फरवरी-मार्च तक स्पॉट मार्केट में कृषि जिंसों की ट्रेडिंग शुरू करने जा रहा है। स्पॉट एक्सचेंज के लिए राज्य सरकार से अनुमति मिल चुकी है। स्पॉट एक्सचेंज में कृषि जिंसों की खरीद और बिक्री का काम ऑनलाइन होगा। पूरे देश के खरीददार और किसान इस कारोबार में हिस्सा ले सकेंगे। अनिल मिश्रा ने बताया कि स्पॉट एक्सचेंज से किसानों को अपनी जिंस का सही दाम तो मिलेगा ही, साथ ही खरीददारों को भी फायदा होगा। स्पॉट एक्सचेंज के माध्यम से मुंबई में बैठा व्यापारी ऊंझा मंडी से जीरा की ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकता है। अभी तक किसान अपनी नजदीक की मंडियों में ही जिंसों की बिक्री करते है। देश की अन्य मंडियों में जिंसों के मूल्यों की जानकारी भी उन्हें नहीं मिल पाती है। जिसके कारण किसानों को कई बार अपनी उपज के सही दाम नहीं मिल पाते हैं। लेकिन स्पॉट एक्सचेंज के इलेक्ट्रानिक प्लेटफार्म के माध्यम से किसानों को अन्य मंडियों में प्रचलित भाव की सटीक जानकारी मिल जाएगी। स्पॉट एक्सचेंज में कामकाज शुरू होने के बाद बिचौलियों की भूमिका कम हो जाएगी, जिसके कारण जिंसों की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव की संभावना भी कम हो जाएगी। अभी गुजरात में एनएमसीई को स्पॉट एक्सचेंज का लाइसेंस मिला है। गुजरात के बाद अन्य राज्यों में भी विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में निवेशकों की भागीदारी बढ़ने से एनएमसीई के वायदा कारोबार में करीब 500 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस समय एनएमसीई में जिंसों का दैनिक कारोबार बढ़कर 1600 करोड़ का है। एनएमसीई ने हाल ही में गिन्नी गोल्ड का वायदा लांच किया था जिसमें निवेशकों द्वारा अच्छी खरीद-बिक्री की जा रही है। गिन्नी गोल्ड की फिजीकल में डिलीवरी लेने के लिए एक्सचेंज ने देश भर में 22 डिलीवरी सेंटर बनाए हुए हैं।बात पते की..मुंबई का व्यापारी ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये गुजरात की ऊंझा मंडी में किसान से सीधे जीरा खरीद सकेंगे व्यापारी। बिचौलियों की भूमिका कम होने से दोनों पक्षों को होगा फायदा। (बिसनेस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: