कुल पेज दृश्य

14 जनवरी 2010

महंगाई पर अंकुश लगाने में राज्यों का रवैया ढीला : प्रणव मुखर्जी

नयी दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने देश में खाद्यान्नों की बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त करते हुये राज्यों द्वारा अतिरिक्त खाद्यान्न भंडार का उठाव ठीक से नहीं करने पर संतोषजताया है।वित्त मंत्री ने बजट से पहले आज राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि राज्य सरकारें केंद्र द्वारा राज्यों को आवंटित किए गए खाद्यान्नों के उचित उठाव एवं वितरण में सहयोग करें ताकि महंगाई पर अंकुश लगाई जा सके। उन्होंने महंगाई नियंत्रित करने के लियेकेंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने पर जोर दिया। श्री मुखर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष के अनुभवों के आधार पर राज्यों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिये 40 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है। वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार कर सुधारों के झेत्र में दो प्रमुख कदम उठा रही है। इनमें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) और प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) शामिल हैं। उन्होंने इन सुधारों पर राज्य सरकारों से सुझाव मांगे हैं। बैठक में ज्यादातर राज्यों के वित्त मंत्री अथवा उनके प्रतिनिधि मौजूद थे। (२४.दुनिया.कॉम)

कोई टिप्पणी नहीं: