कुल पेज दृश्य

12 जनवरी 2010

चीनी की आयात सुविधा का विस्तार होगा

सरकार ने सोमवार को कहा कि वह साफ चीनी के आयात की सुविधा का दिसंबर 2010 तक के लिए विस्तार कर सकती है ताकि इसकी उपलब्धता को बढ़ाया जा सके और चीनी की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाया जा सके। दिल्लीClick here to see more news from this city में चीनी की खुदरा कीमत 50 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुँच गई है।कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा 'मूल्य मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति के समक्ष हम आयात सुविधा का दिसंबर 2010 तक के लिए विस्तार किए जाने की सिफारिश करेंगे।' पवार ने कहा कि मंत्रालय आयात शर्तों में ढील देने के बारे में भी विचार कर रहा है ताकि उत्तर प्रदेश के चीनी मिलों को आयातित कच्ची चीनी की सफाई करने का काम अन्य राज्यों में करने का मौका मिल सके क्योंकि उत्तर प्रदेश की सरकार ने नवंबर के आरंभ में कच्ची चीनी के परिवहन और प्रसंस्करण पर रोक लगा दी थी।विगत 20 दिनों में मंत्रालय के अधिकारियों ने आयात में किसी प्रकार की बाधा को दूर करने के लिए आयातकों के साथ दो दौर की वार्ता की। चीनी के उत्पादन में कमी के कारण नए साल के आरंभ से अभी तक दिल्ली में चीनी की कीमत छह रुपए बढ़कर 45 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। (वेब दुनिया)

कोई टिप्पणी नहीं: