कुल पेज दृश्य

16 फ़रवरी 2010

जनवरी में खाद्य तेलों का आयात 2फीसदी घटा

पिछले दो माह से खाद्य तेल आयात में लगातार बढ़ोतरी के बाद पिछले जनवरी माह में आयात कम हो गया। खाद्य तेलों के आयात में दो फीसदी की कमी आई है। साल्वेंट एक्सट्रेक्टसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी महीने में 872,395 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है जबकि पिछले साल जनवरी में 888,102 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था। एसईए के कार्यकारी निदेशक डॉ। बी. वी. मेहता के अनुसार पिछले तीन महीनों नवंबर से जनवरी के दौरान खाद्य तेलों के कुल आयात में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। नवंबर से जनवरी के दौरान 2,413,784 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ जबकि पिछले साल नवंबर से जनवरी के दौरान 2,189,007 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था। आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले तीन महीने में लगभग दस फीसदी की तेजी आ चुकी है। आरबीडी पॉमोलीन का नवंबर महीने में भारतीय बंदरगाह पर पहुंच भाव 740 डॉलर प्रति टन था जोकि जनवरी में बढ़कर 814 डॉलर प्रति टन हो गया। इसी तरह क्रूड पॉम तेल का भाव भी 700 डॉलर से बढ़कर 774 डॉलर प्रति टन हो गया। घरलू बाजार में भी आरबीडी पॉमोलीन के दाम नवंबर महीने में 365 रुपये प्रति दस किलो थे जोकि जनवरी में बढ़कर 392 रुपये प्रति दस किलो हो गए। क्रूड पॉम तेल के भाव भी नवंबर में 329 रुपये प्रति दस किलो थे जोकि जनवरी में बढ़कर 355 रुपये प्रति दस किलो हो गए। हालांकि सरसों तेल के दाम नवंबर के मुकाबले घटे हैं। नवंबर में सरसों तेल का भाव 537 रुपये प्रति दस किलो था जोकि जनवरी में घटकर 502 रुपये प्रति किलो रह गया। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: