कुल पेज दृश्य

19 फ़रवरी 2010

जनवरी में कॉयर उत्पादों का निर्यात 78 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली चालू वर्ष की जनवरी के दौरान कॉयर उत्पादों के निर्यात में 78 फीसदी का इजाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष में जनवरी तक कॉयर उत्पादों का निर्यात करीब 36 फीसदी बढ़ा है। भारतीय कॉयर बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू वर्ष के जनवरी माह में 68.51 करोड़ रुपये मूल्य के 32,053 टन कॉयर उत्पादों का निर्यात हुआ। इसमें मात्रा के लिहाज से 77.82 फीसदी और मूल्य के लिहाज से 15.69 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-जनवरी के दौरान 623.55 करोड़ रुपये मूल्य के 2.11 लाख टन कॉयर उत्पादों का निर्यात हुआ। पिछली समान अवधि में 523.93 करोड़ रुपये के 1.55 लाख टन कॉयर उत्पादों का निर्यात हुआ था। भारतीय कॉयर बोर्ड के एक अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि आर्थिक हालात सुधरने से कॉयर उत्पादों की मांग बढ़ने लगी है। उक्त अधिकारी के मुताबिक चीन और कोरिया को कॉयर फाइबर अधिक निर्यात होने की वजह से इन उत्पादों का निर्यात बढ़ा है। (ब्यूरो)जनवरी में 15,098 टन कॉयर फाइबर का निर्यात हुआ है। इसमें पिछली समान अवधि के मुकाबले मात्रा के लिहाज से 586 फीसदी और मूल्य के लिहाज से 474 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके अलावा जनवरी में कॉयर यार्न का निर्यात 21 फीसदी बढ़कर 504 टन, कॉयर मेट का निर्यात चार फीसदी बढ़कर 6,173 टन और कॉयर पिच का निर्यात 15 फीसदी बढ़कर 9,749 फीसदी रहा। इस दौरान कॉयर कारपेट, कॉयर मेटिंग के निर्यात में गिरावट आई है। कॉयर उत्पादों का निर्यात मुख्य रूप से चीन, अमेरिका और यूरोप के देशों को किया जाता हैं। लेकिन बोर्ड इन उत्पादों के निर्यात के लिए मध्य-पूर्व के देशों में भी बाजार तलाश रहा है। भारत के अलाव श्रीलंका, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम कॉयर उत्पादक देश है। देश में केरल की कॉयर उद्योग में 70 फीसदी हिस्सेदारी है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: