कुल पेज दृश्य

18 फ़रवरी 2010

विदेश में बंपर पैदावार से सस्ती होंगी दालें

भारत के साथ ही विदेशों में भी दलहन का उत्पादन बढ़ने की संभावना है। इसीलिए घरेलू आयातकों की मांग पहले की तुलना में कम हो गई है। जबकि विदेशी निर्यातकों की बिकवाली बढ़ गई है। पिछले तीन महीने में घेरलू बाजार में आयातित दालों की कीमतों में 10 से 30 फीसदी की भारी गिरावट आ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में चना, म्यांमार में उड़द और मूंग तथा कनाडा में मसूर का उत्पादन बढ़ने की संभावना है। इसीलिए घरेलू बाजार में दलहन की कीमतों में और भी गिरावट की उम्मीद है। दलहन आयातक संतोष उपाध्याय ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में चने के उत्पादन में दस फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल उत्पादन 4।22 लाख टन होने की संभावना है। वर्ष 2008-09 में आस्ट्रेलिया में 3.77 लाख टन उत्पादन हुआ था। इसी तरह म्यांमार में उड़द का उत्पादन 11 फीसदी बढ़कर 3.35 लाख टन होने की संभावना है। म्यांमार में मूंग का उत्पादन भी पिछले साल से ज्यादा होने की उम्मीद है। उधर कनाड़ा में मसूर का उत्पादन भी वर्ष 2009-10 में बढ़कर 1.40 लाख टन होने की संभावना है। ग्लोबल दाल इंडस्ट्रीज के डायरक्टर चंद्रशेखर एस. नादर ने बताया कि आंध्र प्रदेश में उड़द की नई फसल की आवक अगले महीने शुरू हो जाएगी। इसीलिए भारतीय आयातक म्यांमार से आयात सौदे नहीं कर रहे हैं। म्यांमार की उड़द के भाव घटकर मुंबई में 800-900 डॉलर प्रति टन रह गए जबकि नवंबर के मध्य में भाव 1150 डॉलर प्रति टन थे। इसी तरह मूंग पेड़ी सेवा के भाव भी मुंबई में 1400 डॉलर से घटकर 1130 डॉलर, लेमन अरहर के दाम 1275 डॉलर से घटकर 920 डॉलर, कनाड़ा की मसूर के भाव 980 डॉलर से घटकर 850 डॉलर और आस्ट्रेलियाई चने के भाव 550 डॉलर से घटकर 500 डॉलर प्रति टन रह गए हैं। कनाडा की पीली मटर के भाव घटकर 330 डॉलर और अमेरिका की पीली मटर के 340-340 डॉलर प्रति टन रह गए हैं। इन भावों में घरेलू आयातकों की मांग कमजोर होने से मौजूदा कीमतों में और भी गिरावट की संभावना है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी दूसर अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2009-10 में दलहनों का घरेलू उत्पादन बढ़कर 147.4 लाख टन होने का अनुमान है जो वर्ष 2008-09 के 145.7 लाख टन से ज्यादा होगा। रबी में दलहन के बुवाई क्षेत्रफल में आठ लाख हैक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है। इस समय उत्पादक राज्यों में अरहर की आवक हो रही है। होली के रबी दलहनों चना, उड़द, मसूर और मटर की आवक शुरू हो जाएगी। जिससे इनकी मौजूदा कीमतों में मंदे की उम्मीद है। दिल्ली थोक बाजार में चने का भाव 2200-2250 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। उड़द और अरहर के भाव महाराष्ट्र की मंडियों में क्रमश: 3850-4400 और 4100-4300 रुपये क्विंटल चल रहे हैं। मूंग पेड़ीसेवा का भाव मुंबई में 5300-5350 रुपये, लाल मसूर का भाव 3400-3450 रुपये तथा कनाडा की मटर का भाव 1350-1360 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।rana@businessbhaskar.netबात पते कीविदेशी निर्यातकों की बिकवाली बढ़ गई है। पिछले तीन महीने में घरेलू बाजार में आयातित दालों की कीमतों में 10 से 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है। कनाडा में मसूर का उत्पादन भी वर्ष 2009-10 में बढ़कर 1.40 लाख टन होने की संभावना है। (बिज़नस भास्कर.....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: