कुल पेज दृश्य

17 मार्च 2010

सोने का वायदा भाव बढ़ा

नई दिल्ली March 16, 2010
नवरात्र शुरू होने के साथ ही दुनिया भर के बाजारों में सोने की मजबूती के चलते मंगलवार को सोने का वायदा भाव 71 रुपये बढ़कर 16,761 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा।मल्टि कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने की अगस्त डिलीवरी 71 रुपये यानी 0।43 प्रतिशत तेजी के साथ 16,761 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चली गई। इसका कारोबार 436 लॉट में हुआ।सोने की अप्रैल डिलीवरी भी 55 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत तेजी के साथ 16,593 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंची। इसका कारोबार 16,344 लॉट में हुआ। सोने के भाव में ताजा तेजी नवरात्र के मौके पर खुदरा खरीदारी बढऩे की उम्मीद की वजह से आई है। विदेशी बाजारों में सोने के भाव में तेजी आई है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: