कुल पेज दृश्य

18 मार्च 2010

आलू निर्यात पर सरकारी सब्सिडी

नई दिल्ली March 16, 2010
आलू के भारी उत्पादन के बाद कीमतों में जबरदस्त गिरावट से नुकसान झेल रहे पश्चिम बंगाल के किसानों को सरकार ने राहत दे दी है।
उन्हें आलू के निर्यात के लिए 3 रुपये प्रति किलो की यातायात सब्सिडी दी जाएगी। पश्चिम बंगाल में इन दिनों आलू की कीमत 2-2.50 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही है। जबकि आलू की लागत प्रति किलोग्राम 3 रुपये आती है।
बढ़ती महंगाई दर के मसले पर किरकिरी झेलने वाले कृषि मंत्री शरद पवार आलू उत्पादकों को निर्यात में मदद कर अपना दामन साफ करने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल सरकार की मांग पर पवार वहां के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में आलू पहुंचाने के लिए यातायात सुविधाएं दे रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पवार से इस तरह के कदम उठाने का अनुरोध किया है।
उत्तर प्रदेश में भी आलू की बिक्री लागत मूल्य से कम कीमत पर हो रही है। इस साल पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में आलू का बंपर उत्पादन हुआ है। पश्चिम बंगाल में आलू उत्पादन 95 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है। जो कि पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी अधिक है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने पवार के सामने किसानों को यातायात सब्सिडी देने की मांग की थी। सीपीआई (एम) नेता बासुदेव आचार्य के मुताबिक इससे किसानों को अंतरराष्ट्रीय कीमतों से प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी।
कई स्तरों की बातचीत के बाद पवार ने किसानों को प्रति किलो 3 रुपये की यातायात सब्सिडी दी है। पवार ने बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में 10 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। दूसरी किस्त केंद्र सरकार द्वारा निर्यात के मूल्यांकन के बाद जारी की जाएगी।
साल 2007 और 2008 में भी सरकार की तरफ से किसानों को इसी तरह की सुविधा दी गई थी। आचार्य के मुताबिक पश्चिम बंगाल के आलू की मांग सिंगापुर के अलावा मलेशिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, वियतनाम, जापान, चीन और थाईलैंड जैसे देशों में काफी ज्यादा है।
राज्य ने पवार से यह भी कहा था कि इन देशों में आलू के निर्यात के लिए हर रोज करीब 10 रेफ्रीजरेटेड कंटेनरों की जरूरत होगी और पूरे निर्यात ऑर्डरों के लिए कम से कम 200 कंटेनर चाहिए। राज्य सरकार के पास अपने कंटेनर नहीं हैं। लिहाजा सरकार ने पवार से कंटेनरों के लिए भी वित्तीय मदद मांगी है। वे अब निर्यात की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल के किसानों को राहत
निर्यात के लिए 3 रुपये प्रति किलो की सब्सिडीकृषि मंत्री की तरफ से 10 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारीपश्चिम बंगाल में 95 लाख टन आलू उत्पादन का अनुमान (बीस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: