कुल पेज दृश्य

20 मार्च 2010

महंगे दूध से दिल्लीवासी परेशान

नई दिल्ली। खाद्य पदार्थो में वृद्धि की वजह से पहले ही महंगाई की मार झेल रहे दिल्लीवासियों और आस-पास के लोगों को अब दूध के दामों में हुई बढ़ोतरी रूला रही है। दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। मदर डेयरी का कहना है कि खरीद की कीमत ों में हुई वृद्धि की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है।दूध की संशोधित दरों के मुताबिक 28 रुपये के फुल क्रीम वाले दूध के पैकेट की कीमत अब 30 रुपये कर दी गई है जबकि टोकन के माध्यम से मिलने वाले दूध की कीमत 22 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 23 रुपये कर दी गई है।एक गृहणी कमला देवी ने बताया, "बढ़ोतरी तो बढ़ोतरी होती है चाहे वह दो रुपये हो या फिर कुछ और। सबकुछ, बस किराये से लेकर सब्जियों और दालों की कीमतें और बढ़ रही हैं और अब दूध भी महंगा हो गया। इस तरह से बढ़ रही कीमतों के बीच कैसे सामंजस्य बैठाया जा सकेगा। महंगाई की वजह से हमारा मासिक बजट गड़बड़ा गया है।" (थे हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: