कुल पेज दृश्य

13 अप्रैल 2010

मसाला निर्यात बढ़ा

कोच्चि April 12, 2010
फरवरी 2009 की तुलना में फरवरी 2010 में मसालों का निर्यात मूल्य के हिसाब से 12 फीसदी बढ़ा है।
डॉलर के रूप में निर्यात 19 फीसदी बढ़ा है। फरवरी में देश का मसाला निर्यात 33,555 टन रहा जिसकी कीमत 392.63 करोड़ रुपये रही है। फरवरी 2009 में देश का मसाला निर्यात 350.26 करोड़ रुपये का यानी 30,890 टन रहा था।
हालांकि अप्रैल 2009 से फरवरी 2010 में देश का मसाला निर्यात मात्रा और मूल्य के लिहाज से पिछले वित्त वर्ष के समान रहा है। इस दौरान देश से 4,37,241 टन मसाला और मसाला आधारित उत्पादों का निर्यात हुआ है जो करीब 4830.12 करोड़ रुपये का है। 2008-09 में इसके मुकाबले 4870.12 करोड़ रुपये मूल्य के 4,33,360 टन मसालों का निर्यात किया गया था।
इस साल फरवरी में छोटी इलायची, मिर्च, लहसुन करी पाउडर और मसाला तेल के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। फरवरी 2010 के दौरान 250 टन यानी 24.25 करोड़ रुपये की इलायची का निर्यात किया गया। इसके मुकाबले फरवरी 2009 में 110 टन यानी 6.97 करोड़ रुपये की इलायची का निर्यात किया गया था।
अप्रैल-फरवरी 2010 में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इलायची के निर्यात में भारी बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल के महज 600 टन के मुकाबले अप्रैल-फरवरी 2010 में 1750 टन इलायची का निर्यात किया गया। मूल्य के हिसाब से यह 140.96 करोड़ रुपये का रहा है जबकि पिछले साल निर्यात की गई इलायची की कीमत 37.98 करोड़ रुपये रही थी।
इस साल मिर्च का निर्यात भी उत्साहजनक रहा है। इस साल देश ने 1,74,250 करोड़ टन मिर्च का निर्यात किया है जिसकी कीमत 1123.44 करोड़ रुपये है। वहीं, पिछले साल 977.19 करोड़ रुपये मूल्य की 1,70,900 टन मिर्च का निर्यात किया गया था। मूल्य के हिसाब से मिर्च का निर्यात 15 फीसदी बढ़ा है।
जायफल का निर्यात इस दौरान पिछले साल के 1860 टन के मुकाबले 3075 टन रहा है। मूल्य के हिसाब से इस साल 85.34 करोड़ रुपये के जायफल का निर्यात किया गया है। चालू साल में लहसुन और करी पाउडर और पेस्ट के निर्यात में भी इजाफा हुआ है।
लहसून का निर्यात 700 टन से बढ़कर 9500 टन हो गया है। करी पाउडर का निर्यात भी 12,300 टन से बढ़कर 13,600 टन हो गया है। हल्दी का निर्यात मात्रा के हिसाब से घटा है महर बेहतर कीमत मिलने से मूल्य के हिसाब से इसमें थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: