कुल पेज दृश्य

28 अप्रैल 2010

बीबीए और आईसीएक्स के बीच होगा करार

नई दिल्ली April 27, 2010
बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन (बीबीए) और इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (आईसीईएक्स) बुधवार को सोने और चांदी के सौदे आईसीईएक्स के मंच पर शिफ्ट करने के लिए समझौता करने जा रहे हैं।
बीबीए के इस कदम से एमसीएक्स के बुलियन वायदा कारोबार पर खासा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा - एसोसिएशन अपने सदस्यों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह समझौता करने जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि बीबीए के सदस्य काफी समय से एमसीएक्स के प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे और अब अचानक इस तरह का फैसला लेने के पीछे आखिर क्या वजह है।
इसके जवाब में हुंडिया ने कहा कि हमारा एसोसिएशन किसी का एकाधिकार बर्दाश्त नहीं करेगा और हमारे सदस्यों को जहां भी उचित नजर आएगा, वह वहां से खरीद-फरोख्त करेगा। हुंडिया को उम्मीद है कि बीबीए के इस कदम से सदस्यों का कारोबार बढ़ेगा।
सूत्र बताते हैं कि इसके पहले भी बीबीए एडीएजी समूह, बीएसई, एनसीडीईएक्स और एनएमसीई के साथ इसी तरह का करार की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी। बीबीए के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बीबीए के आईसीईएक्स के साथ हाथ मिलाने से बीबीए के काफी सदस्यों ने नाराजगी जताई है।
उन्होंने कहा - हम एमसीएक्स पर 2005 से सौदा कर रहे हैं और एक्सचेंज से साथ हमारा कारोबार भी बढ़ा है। सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के दौरान हमने एमसीएक्स पर हेज करके लाभ कमाया है। बीबीए के अध्यक्ष एमसीएक्स के साथ हमारे लंबे रिश्तों में पता नहीं क्यों खटास लाना चाहते हैं।
एमसीएक्स पर हो रहे दैनिक कारोबार में बीबीए का सोने व चांदी के टर्नओवर में तकरीबन 0।29 फीसदी हिस्सा है। बीबीए के 90 से ज्यादा सदस्य हैं और उनमें से सिर्फ एक दर्जन ही एमसीएक्स के मंच पर सक्रिय हैं। एमसीएक्स पर रोजाना 27000 से 30,000 करोड़ रुपये के सोने के सौदे होते हैं जबकि आईसीईएक्स पर केवल 1700 से 2000 करोड़ रुपये के सौदे होते हैं। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: