कुल पेज दृश्य

12 अप्रैल 2010

डॉलर की गिरावट से खाद्य तेलों का आयात बढ़ने की संभावना

रुपये के मुकाबले डॉलर की कमजोरी से देश में खाद्य तेलों का आयात बढ़ने की संभावना है। शुक्रवार को रुपये के मुकाबले डॉलर घटकर 44।28 के स्तर पर आ गया। भारतीय बंदरगाहों पर चालू महीने के पहले सप्ताह में ही 42,310 टन खाद्य तेलों का आयात हो चुका है। हालांकि आयातित खाद्य तेलों के दाम पिछले दो महीने में बढ़े हैं लेकिन घरेलू बाजार में मांग के मुकाबले उपलब्धता ज्यादा होने से कीमतें घटी हैं। उधर अर्जेटीना और ब्राजील में सोयाबीन की पैदावार में भारी बढ़ोतरी का अनुमान है। ऐसे में घरेलू बाजार में आगामी दिनों में खाद्य तेलों की कीमतों में मंदे की ही उम्मीद है।एनएनएस के रिसर्च एनालिस्ट टी. के. सिंह ने बताया कि रुपये के मुकाबले डॉलर कमजोर होने से खाद्य तेलों के आयात में बढ़त होगी। इससे घरेलू बाजार में तिलहनों की कीमत पर दबाव पड़ेगा। बंदरगाहों पर इस समय करीब 10 से 10.5 लाख टन खाद्य तेलों का स्टॉक है जबकि करीब छह-सात लाख टन के ताजा सौदे हो चुके हैं। इसका शिपमेंट चालू महीने में पहुंचने की संभावना है। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन के मुताबिक फरवरी में आयात 8 फीसदी घटकर 671,293 टन रह गया था लेकिन डॉलर कमजोर पड़ने से आयातकों को अच्छे पड़ते लग रहे हैं। इसीलिए आगामी महीनों में आयात ज्यादा होने का अनुमान है। आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले दो महीने में तेजी आई है लेकिन इस दौरान घरेलू बाजार में दाम घटे हैं। 29 जनवरी को बंदरगाह पर आरबीडी पामोलीन का भाव 785 डॉलर प्रति टन था जो बढ़कर 835 डॉलर प्रति टन हो गया। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का भाव भी 760 डॉलर से बढ़कर 805 डॉलर प्रति टन हो गया। अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) की रिपोर्ट के अनुसार अर्जेटीना में सोयाबीन का उत्पादन बढ़कर 530 लाख टन होने का अनुमान है तथा वहां पर अभी तक 27 फीसदी फसल की कटाई हो चुकी है। इसी तरह से ब्राजील में भी सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल के 570 लाख टन से बढ़कर 670 लाख टन होने की संभावना है। ब्राजील में भी अभी तक 50 फीसदी फसल की कटाई हो चुकी है। दिल्ली वैजिटेबल ऑयल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव हेमंत गुप्ता ने बताया कि मांग के मुकाबले बाजार में खाद्य तेलों की उपलब्धता ज्यादा है इसीलिए मांग कमजोर बनी हुई है। इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल का भाव 13 मार्च को 436 रुपये प्रति दस किलो था जो घटकर 430 रुपये प्रति दस किलो रह गया। इस दौरान जयपुर में सरसों तेल का भाव 456 रुपये से घटकर 454 रुपये, बिनौला तेल का भाव मुंबई में 441 रुपये से घटकर 424 रुपये और कांडला बदरगाह पर क्रूड पाम तेल का भाव 372 रुपये से घटकर 362 रुपये तथा आरबीडी पामोलीन का भाव 395 रुपये से घटकर 386 रुपये प्रति दस किलो रह गया। (बिज़नस भास्कर.....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: