कुल पेज दृश्य

11 मई 2010

सोने की चमक पड़ गई मद्धम

नई दिल्ली May 11, 2010
सोमवार को सोने के दाम में एक दिन में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।
हाजिर बाजार में सोने की कीमत 17,620 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच गई जबकि गत शनिवार को इसके भाव 18,100 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। सोने के भाव में पिछले शुक्रवार को एक ही दिन में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी आई थी।
हालांकि इसकी कीमत गत सोमवार से 50-100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक रोजाना बढ़ रही थी। इस बढ़ोतरी के लिए सर्राफा विशेषज्ञों ने इसे यूनान संकट का असर बताया था। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में दाम में गिरावट के बावजूद सोने की खरीदारी पर खास असर नहीं दिखा।
कारोबारियों का कहना है कि कीमत और घटने, अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने के कारण उनकी बिक्री दोगुनी हो सकती है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: