कुल पेज दृश्य

26 मई 2010

जिंस, रुपये का निकला तेल

मुंबई May 25, 2010
घबराहट भरे माहौल के बीच रुपये की हालत भी पतली हो गई। एशिया में दक्षिण कोरिया के वोन के बाद सबसे बुरा हालत रुपये का ही रहा।
दिन में तकरीबन 1.5 फीसदी लुढ़ककर यह 47.705 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। दिन में एक वक्त तो यह 47.745 तक गिर गया था, जो पिछले साल 5 अक्टूबर के बाद से इसका सबसे निचला स्तर था। रुपये ने इस महीने 7 फीसदी की गिरावट झेली है।
यूरो भी तकरीबन 1।5 फीसदी लुढ़ककर 1.2189 प्रति डॉलर रह गया। कच्चे तेल का भाव फरवरी के बाद से पहली बार 68 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आया। अंतरराष्ट्रीय जिंस बाजार में तांबा भी 3 फीसदी गिर गया और प्लेटिनम भी फरवरी के बाद से सबसे नीचे आ गया। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: