कुल पेज दृश्य

30 जून 2010

चीनी का 230 लाख टन उत्पादन

पिछले दो साल से चीनी का उत्पादन घरेलू मांग के मुकाबले कम रहने के बाद अगले सीजन में उत्पादन बढ़कर 230 लाख टन के आसपास पहुंचने की संभावना है। गन्ने का बुवाई एरिया बढ़ने के कारण अक्टूबर से शुरू होने वाले नए सीजन में चीनी का उत्पादन मांग के बराबर रहने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि अब तक की बुवाई के अनुसार गन्ने का कुल रकबा 13 फीसदी बढ़कर 47 लाख टन हो गया है। इस वजह से चीनी का उत्पादन 230 लाख टन तक हो सकता है। हाल में विभिन्न गन्ना उत्पादक राज्यों के गन्ना आयुक्तों की बैठक में चीनी उत्पादन का यह अनुमान लगाया गया है। उत्पादन बढ़ने पर सरकार को चीनी के मूल्य नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी। दिल्ली में चीनी के दाम 30-33 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं जबकि पिछले जनवरी में दाम 50 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: